औरैया। जनपद न्यायाधीश डॉ दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देशन पर हम धमसैनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित हुए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दिए जाने के साथ बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षित कराने और आम लोगों को विधिक जानकारी दी गई एवं कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया।
विधिक साक्षरता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि सस्ते सुलभ न्याय के लिए वादकारियों को मध्यस्थता केंद्रों व लोक अदालतों के माध्यम से आपसी सुलह समझौते से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना चाहिए।
उन्होंने बरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी का आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने का आवाहन किया। इस मौके पर अधिवक्ता शिवम शर्मा, तहसीलदार राजकुमार चौधरी, बीडीओ ग्रामीण अरुण कुमार, लेखपाल आकृति चौधरी, प्राविधिक स्वयं सेवकों के साथ भारी संख्या में आम लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर