भारत के स्टार टेनिस खिलाडी युकी भामरी अब डेविस कप (Davis Cup) नहीं खेल पाएंगे। कोच ने इस बात की पुष्टि कर बताया की युकी भामरी ने चीन के खिलाफ अगले महीने डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप-1 के दूसरे दौर में चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से चोट के कारण भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।
चोट के चलते नहीं खेल रहे Davis Cup
भारत के युकी भामरी दरअसल मियामी ओपन के दूसरे दौर में शनिवार को अमेरिका के जैक सॉक के खिलाफ खेलते हुए कंधे में चोट का शिकार हो गए थे। भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी युकी के स्थान पर प्रजनेश गुनेश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। डेविस कप में भारत 6-7 अप्रैल को तियानजिन में चीन के सामने उतरेगा।
युकी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका
भारतीय टीम के कोच जीशान अली ने कहा कि युकी का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। जीशान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने हमें सुबह एक ई-मेल भेजा और बताया कि वह चोटिल हैं और खेल नहीं पाएंगे।
जीशान ने कहा की – हमारे लिए यह बड़ा झटका है। इससे पहले हम जीत के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अब वह बात नहीं रही।
उन्होंने कहा की ‘अब हमारे पास जो टीम है उसी के साथ वहां जाना है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, हमने एआईटीए से कहा कि वह युकी के स्थान पर प्रजनेश को टीम में शामिल करे।’
कोच ने कहा की टेनिस में चीन भारत के लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन अब युकी के बाहर होने से ये चुनौती और भी बड़ी हो गयी है।