सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कोसी नदी की उपधारा में नाव डूबने से उसपर सवार आठ लोग लापता हैं. ग्रामीणों की ओर से की जा रही खोजबीन के दौरान अभी तक दो मृत शरीर बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार परताहा के छतवन रामपुर घाट से नवहट्टा की ओर आ रही छोटी नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इसमें अधिकतर महिलाएं व बच्चियां थी. लगभग 11 बजे नदी की बीच धारा में नाव डूब गई. आसपास के ग्रामीणों के योगदान से नाविक नागो यादव सहित कइयों को बचा लिया गया. इस हादसे में आठ लोगों के लापता होने की सूचना है. लोकल गोताखोरों की मदद से 18 वर्षीय युवती झरवा गांव की पूनम व 35 वर्षीय महिला छतवन की अनमोल देवी का मृत शरीर बरामद किया जा चुका है.
घटना के तीन घंटे बाद भी प्रशासन या पुलिस के कोई ऑफिसर वहां पहुंच नही पाए हैं. जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा को स्थल पर भेजा गया है. मौके पर उपस्थित जिला पार्षद प्रतिनिधि मंसूर खान ने बताया कि ठंड के कारण बचा कर निकाले गए लोगों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों द्वारा लापता लोगों की तलाश जारी है.