Breaking News

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए बड़े भाई की सिर पर ईंट के प्रहार से मौत, नशे में था छोटा भाई, हत्यारोपी गिरफ्तार

बिधूना/औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रतनपुर बंथरा में गुरुवार की देर रात शराब के नशे में एक युवक अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। इस दौरान उन्होंने समझाने गये बड़े भाई से उसका झगड़ा हो गया और उसने बड़े भाई के सिर में ईंट मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टर ने उसका इलाज किया।

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए बड़े भाई की सिर पर ईंट लगने से मौत, नशे में था छोटा भाई, हत्यारोपी गिरफ्तार

घायल को अस्पताल में भर्ती रखने के बजाय परिजन कुछ देर बाद घायल को वापस घर ले आये। जहां पर शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्यारोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए बड़े भाई की सिर पर ईंट लगने से मौत, नशे में था छोटा भाई, हत्यारोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रतनपुर बंथरा भारत सिंह बाथम के बेटे ध्यान सिंह, बीरेंद्र उर्फ कल्लू व जनक सिंह एक ही घर में अलग-अलग रहते थे। गुरुवार की देर रात बीरेंद्र उर्फ कल्लू नशे की हालत में घर पहुंचा जहां पर रात करीब 11:30 बजे उसका अपनी पत्नी उमा देवी से झगड़ा होने लगा।

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए बड़े भाई की सिर पर ईंट लगने से मौत, नशे में था छोटा भाई, हत्यारोपी गिरफ्तार

छोटे भाई व उसकी पत्नी के बीच हो रहे विवाद को देख ध्यान छोटे भाई को समझाने पहुंचा। तो वहां पर इस दोनों भाइयों में झगड़ा होने गया। दोनों भाई झगड़ते हुए घर से बाहर तक आ गए। तभी वीरेंद्र ने वहा पड़ी ईट उठाकर बड़े भाई ध्यान (35) के सिर पर मार दी। जिससे ध्यान लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। यह देख वीरेंद्र मौके से भाग गया।

👉  सीएम योगी बोले- योग सभी के लिए है, इसमें कोई भेदभाव नहीं… इसे नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं

घटना की जानकारी होने पर वहां पहुंचे तीसरे नंबर के भाई जनक सिंह ने बड़े भाई ध्यान सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने ध्यान सिंह का उपचार किया। उपचार के बाद परिजन ध्यान को अस्पताल से घर ले आये।

पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए बड़े भाई की सिर पर ईंट लगने से मौत, नशे में था छोटा भाई, हत्यारोपी गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे ध्यान सिंह की अचानक फिर से हालत बिगड़ गई और उसकी घर पर मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी पर मिलते ही कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सिंह व सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कई जगह दविश देकर हत्यारोपी भाई बीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।

👉  नवयुग में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बताया गया कि हत्यारोपी बीरेंद्र उर्फ कल्लू सात वर्ष पहले अपनी भाभी (ध्यान सिंह की पत्नी उमा) को भगा ले गया था। बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। कुछ समय बाद वह दोनों घर वापस आ गये थे और सभी भाई एक ही घर में अलग अलग रहते हैं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...