Breaking News

योग शक्ति से 300 साल तक जीवित रहे बाबा लाल दयाल

• योग शक्ति और भक्ति पंथ का प्रचार प्रसार करने वाले बाबा लाल दयाल

11 फरवरी 2024 को पूरे देश में धूम-धाम से बाबा लाल दयाल की जयंती मनायी गयी। पारंपरिक हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को बाबा लाल दयाल का जन्मदिन मनाया जाता है। बाबा लाल दयाल के लाखों अनुयायी पूरे देश भर में फैले हुए हैं। बाबा लाल दयाल महाराज का जन्म पिता भोलाराम और माता कृष्णा देवी के घर संवत 1412 (सन 1355) में माघ शुक्ल द्वितीया को पश्चिमी पंजाब की राजधानी लाहौर के समीप कस्बा कसूर पाकिस्तान में हुआ था। हालांकि भारत में इस पंथ की 15 गद्दी मानी जाती है, किन्तु दातारपुर-रामपुर-हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत 1008 रमेश दास शास्त्री के अनुसार 22 गद्दियों की स्थापना कर योगशक्ति द्वारा 300 साल की आयु प्राप्त करने वाले योगीराज बावा लाल दयाल ने विक्रम संवत 1712 रामपुर हलेड़ आश्रम में शरीर का त्याग किया था। उनके अंतिम वचन थे- “योग युग्त कर राखि वेहि फिर भी वस्तु पराई रहि।”

बाबा लाल दयाल जी का संक्षिप्त इतिहास

ढाका यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति डॉ एच आर मजूमदार की पुस्तक “दारा शिकोह” के अनुसार बाबा लाल क्षत्रीय थे और उनका जन्म जहांगीर के शासन काल में हुआ था। इसी तरह जेम्स हेस्टिंग्ज ने अपनी किताब कोर्ट पेंटर्स आफ 1832 में उनकी 300 साल की आयु पर प्रकाश डाला है। किताब में बताया गया है कि बाबा लाल जी की 22 गद्दियों में काबुल, कंधार तथा गजनी अफगानिस्तान में व चार पाकिस्तान में है। इसी बीच औरंगजेब का भाई दारा शिकोह बावा लाल जी के उपदेशों से प्रभावित होकर उनका शिष्य बन गया था। बाबा के गुरु का नाम चेतन स्वामी था। बाबा अपनी तपस्थली सहारनपुर से प्रतिदिन हरिद्वार का 50 किलोमीटर का सफर कर गंगा स्नान करने जाते थे।

योग शक्ति से 300 साल तक जीवित रहे बाबा लाल दयाल

उनका उपदेश था कि “हे मानव यदि तू मन के गुल (फूल) का चिंतन करेगा तो तू गुल बन जाएगा। यदि तेरे तन में व्याकुल बुलबुल का ख्याल घर किए बैठा है तो तू बुलबुल बन जाएगा। तू परमात्मा का अंश है और ब्रह्मपुरुष है, यदि तू कुछ दिन तक कुल अर्थात (ब्रह्म) का ध्यान करेगा तो तू भी ब्रह्म बन जाएगा। बाबा लाल दयाल जी ने हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव मिटाकर एक ही सच्चे भगवान की भक्ति करने का उपदेश देते हुए कहा है कि खुदा और परमात्मा एक ही है। “लाल हिंदू दावा वेद का, तुर्क कुतेन कुरान। दोनों दावे बांधियों, भूले आतमज्ञान।”

बाल्य काल में ही बाबा में दिखने लगे थे अलौकिक लक्षण

इतिहास के अनुसार जब सतगुरु बाबा लाल की आयु आठ वर्ष की थी तो पिता की आज्ञा से वे अपनी गाय चराने के लिए जंगल में गए हुए थे। गाय हरे हरे जंगल में घास चरने लगी और बालक लाल दयाल जी नदी के किनारे पेड़ के नीचे आकर बैठ गए और बहते पानी का नज़ारा देखने लगे। कुछ देर के बाद उनके सामने से एक साधुओं का झुंड आता दिखाई दिया। उनके निकट पहुंचने पर उस झुंड के महात्मा ने देखा कि कड़कती धूप होने पर भी पेड़ की छाया वैसी की वैसी ही है, जबकि दूसरे पेड़ों की छाया अपने स्थान से दूर हो गई है। उस काफिले के महात्मा जब उनके निकट पहुँचे तो उन्हें यह देख कर बड़ा आश्चर्य हुआ कि उस अलौकिक बालक के सिर पर शेषनाग ने अपने फन से छाया की हुई है। महात्माओं को अपने सामने देख कर बालक लाल दयाल ने उठ कर उन्हें प्रणाम किया। कुछ पल बाद महात्मा चैतन्य स्वामी ने अपने शिष्यों में से एक को नदी से जल भर कर लाने के लिए कहा। गुरु जी की आज्ञा पाकर तुरन्त एक शिष्य हाथ में कमंडल लेकर नदी से जल भर लाया। स्वामी जी ने शिष्यों को जल पिलाकर फिर स्वयं पिया।

इसके बाद एकाएक चैतन्य स्वामी को मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में पूरे आठ वर्ष पहले लगाई गई समाधि की घटना स्मरण हो आई। घटना इस प्रकार थी कि समाधि में ध्यान लगाने के दौरान सारा शरीर खुशी से झूम उठा। समाधि खुलने पर मंदिर के पुजारी भोगेश्वरा नंद ने पूछा कि स्वामी जी, क्या बात है आज आप परम आनंदित होकर गदगद हो रहे है। स्वामी जी ने खुश होकर उत्तर दिया कि आज हमारा एक शिष्य पंजाब के शहर कसूर में महान शक्ति को लेकर उत्पन हुआ है जो परमहंस योगीराज कहलाएगा। भ्रमण के दौरान अपने सामने शिष्य को देखकर स्वामी जी के हर्ष की कोई सीमा न रही और उन्होंने मन ही मन निश्चय किया कि यहां पर कुछ समय विश्राम कर इस बालक को ज्ञान का उपदेश करेंगे।

बाबा लाल दयाल के गुरू चैतन्य स्वामी ने योग शक्ति से प्रकट किया अग्नि

अब वह भोजन का विचार करने लगे उन्होंने एक मिट्टी के बर्तन में पानी डालकर कुछ चावल डाले फिर अपने पांव का चूल्हा बनाकर उसपर वह बर्तन रख अपनी योग शक्ति से अग्नि प्रचंड की। कुछ पल में चावल उबलकर पक गए और फिर उन्हें ठंडा किया। सब साधुओं को खिलाकर खुद भी खाया इसके बाद उस मिट्टी के बर्तन में तीन दाने चावल के रख इसे पृथ्वी पर फोड़ दिया।

यह सब देख बाबा लाल आश्चर्य से चैतन्य स्वामी कीओर देखते ही रह गए। इसके बाद स्वामी जी ने कहा कि बेटा “हरि ओम तत्सत ब्रह्म सच्चिदानंद” कहो और भक्ति में हर समय मग्न रहो। संसार सराय मुसाफिरखाना है भूलकर भी इस संसार में दिल न लगाना। हमारी इस शिक्षा को ग्रहण करोगे तो तुम अवश्य एक दिन परमहंस योगीराज कहलाओगे। इसके बाद उन्होने चावल के तीन कण प्रदान कर बाबा लाल जी को ब्रह्मज्ञान प्रदान किया। उन्होने उपदेश दिया कि ईश्वर एक है, निराकार है, केवल उसी की उपासना उचित है। जिसके लिए किसी बाहरी आडम्बर की आवश्यकता नहीं है। कर्म करो परन्तु उनमें ममता नहीं करनी चाहिए। संसार के निरर्थक कर्मो को छोड़कर सच्चे सद्गुरू की शरणागत होना चाहिए।

उसी शाम बाबा लाल दयाल माता पिता की आज्ञा से चैतन्य स्वामी की शरण में आ गए। तभी से बाबा लाल दयाल ने योग और ब्रह्मज्ञान का प्रचार आरंभ किया। देश भ्रमण करते हुए बाबा जी ने मानव जाति को प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय प्रेम की अनुभूति व परोपकार इन्हीं दो बातों की ओर ध्यान देना चाहिए। दिल्ली, पंजाब, यूपी, नेपाल सहित पूरे देश में बाबा जी को मानने वाले लाखों लोग हैं। इसके अलावा काबुल के पठानों सहित सिंध में “लाल फकीर” के नाम से प्रसिद्ध है। वहां के बहुत से मुसलमानों ने बाबा जी को अपना पीर माना है।सिंध के मुसलमानों ने बाबा के नाम की मजार भी बना रखी है, वहां द्वितीया के दिन मेला लगता है।

About Samar Saleel

Check Also

कलयुगी मां ने चार बच्चों को नदी में डुबाया, तीन के शव मिले, एक ने भागकर बचाई अपनी जान, मां हिरासत में

औरैया। जिले में गुरुवार को घरेलू विवाद के बाद एक कलयुगी मां ने अपने चार ...