Breaking News

Election Commission : आजम खान पर लगा 48 घंटे का बैन

लखनऊ। चुनाव आयोग की लाख कोशिशों के बावजूद नेताओं के विवादित बयान रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजम खान पर निर्वाचन अधिकारियों को ‘धमकाने’, ‘सांप्रदायिक टिप्पणियां करने’ का मामला प्रकाश में आया है।

आजम पर दूसरी बार लगा प्रतिबंध

आजम खान के बयान को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने उनपर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग द्वारा इस महीने आजम पर दूसरी बार प्रतिबंध लगाया गया है, जो बुधवार सुबह छह बजे से प्रभावी होगा।

बसपा प्रमुख मायावती और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर

आजम खान पर इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक लगी थी। विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग पूर्व में कई बड़ी कार्रवाई कर चूका है। चुनाव आयोग की कार्यवाई के दौरान बसपा प्रमुख मायावती और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर चुनाव प्रचार को लेकर बैन लग चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...