Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधन का सहारा लेगी कांग्रेस, प्रियंका बोली-“खुले हैं पार्टी के दरवाजे”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में आगामी चुनाव के लिए गठबंधन करने पर कहा कि हमारा मकसद भाजपा को हराना है इसके लिए हम परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे।

यूपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आने वाले चुनावों को लेकर हम परिस्थिति के मुताबिक फैसला लेंगे. प्रियंका ने कहा कि, बीजेपी को हराना है, हम ‘Close Minded’ नहीं हैं पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुंचे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाड्रा शनिवार को लखीमपुर में उन महिलाओं से मुलाकात की थी, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अभद्रता हुई थी.

उन्होंने कहा कि हम ओपेन माइंडेड हैं पर हमें गठबंधन से नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुंचे। हम आगे की परिस्थितियों के हिसाब से अपनी रणनीति तय करेंगे।

 

About News Room lko

Check Also

लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता जन भागीदारी में प्रदेश में प्रथम पुरस्कार

Lucknow। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि ...