Breaking News

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा व जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेताओं पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रदेशभर से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लगातार शिकायतें और चुनाव आयोग की मॉनिटरिंग टीमों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नेताओं को आयोग नोटिस जारी कर चुका है। देहरादून हो या पर्वतीय जनपद, सभी जगहों पर आयोग का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कुल 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। कर्नल कोठियाल पर आचार सहिंता के दौरान शॉल भेंट करने का आरोप है।
 भाजपा नेता शांति गोपाल रावत को भी चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि शांति गोपाल रावत के समर्थकों ने सोशल मीडिया में एक गाने का वीडियो वायरल किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।

 

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...