Breaking News

होली से पहले नौकरीपेशा वालों को झटका, EPF ब्याज दर में कटौती…

कमर्चारी भविष्य निधि के पैसे पर वित्त वर्ष 2019-20 में कम रिटर्न हासिल होगा। इसकी वजह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने EPF पर वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती कर दी है। अब मौजूदा वित्त वर्ष के लिए PF पर 8.55 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए यह ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी।

केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब छह करोड़ अंशधारक हैं।

पिछले 6 सालों की ब्याज दर

EPFO ने अपने अंशधारकों को 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था। वित्त वर्ष 2015-16 में इस पर 8.8 प्रतिशत का ऊंचा ब्याज दिया गया था। इससे पहले 2013-14 और 2014-15 में EPF पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था. 2012-13 में EPF पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत रही थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...