Breaking News

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरा सेमीफाइनल मैच में आमने सामने होंगी अफ्रीकी व ऑस्ट्रेलिया की टीम

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच सि़डनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जा रहा है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। बारिश के चलते टॉस में हालांकि कुछ देर हुई।

LIVE UPDATE:

02:22 PM: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं।

02:37 PM: मलाबा ने जेस जोनासन को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तीसरा झटका दिया। 9.1 ओवर में 69 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया। तीसरे विकेट के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मैच में वापसी भी कर ली है।

02:35 PM: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका। डि क्लर्क की गेंद पर बेथ मूने 28 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटीं। 8.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया।

02:33 PM: 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 64/1, बेथ मूने 28 और मेग लैनिंग 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:22 PM: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। बेथ मूने 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि कप्तान मेग लैनिंग 1 रन बनाकर खेल रही हैं।

02:15 PM: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को लगा पहला झटका, अयाबोंगा खाका की गेंद पर एलिसा हीली ने कप्तान नीकर्क को थमाया कैच। ऑस्ट्रेलिया ने 4.4 ओवर में 34 रनों पर गंवाया पहला विकेट।

02:13 PM: चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 29/0, एलिसा हीली 18 और बेथ मूने 10 रन बनाकर क्रीज पर।

02:03 PM: दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 9/0, एलिसा हीली 5 और बेथ मूने 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

01:55 PM: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बैटर्स एलिसा हीली और बेथ मूने क्रीज पर उतर चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल पहला ओवर फेंक रही हैं।

01:43 PM: ऑस्ट्रेलिया W टीम का प्लेइंग इलेवनः एलिसा हीली, बेथ मूने, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्लीग गार्डनर, जेस जोनासन, रेचेल हायन्स, निकोला कैरे, सोफी मोलीन्यूक्स, जॉर्जिया वेरहम, डेलिसा किमिंस, मेगन स्कूट।

01:40 PM: दक्षिण अफ्रीका W टीम का प्लेइंग इलेवनः लिजेले ली, डेन वैन नीकर्क (कप्तान), सुने लूस, मिग्नोन डु प्रीज, लॉरा वॉलवार्ट, क्लोए ट्रयॉन, नाडिन डि क्लर्क, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा।

01:36 PM: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...