Breaking News

इस फिल्म में बीएसएफ कमांडर बनेंगे इमरान हाश्मी, जारी हुआ पहला पोस्टर

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाले मशहूर एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)अपनी आने वाली फिल्म में एक बीएसएफ कमांडर का किरदार निभाएंगे। फिल्म का नाम ‘ग्राउंट जीरो (Ground Zero) है।’ एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जब से फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का एलान किया है तब से ही फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह फिल्म देश के लिए बलिदान और राष्ट्र की रक्षा करने वालों पर आधारित होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अब फिल्म का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं।

मुश्किलों में चियान विक्रम की ‘वीरा धीरा सूरन’, प्रीमियर शो हुए रद्द!

इस फिल्म में बीएसएफ कमांडर बनेंगे इमरान हाश्मी, जारी हुआ पहला पोस्टर

कब रिलीज होगी ‘ग्राउंड जीरो’?

एक्सेल इंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह पोस्टर ‘ग्राउंट जीरो’ का है। इसमें इमरान हाशमी को पीछे की तरफ से दिखाया गया है। इमरान हाश्मी ने टी-शर्ट पहनी हुई है और हाथ में बंदूक ले रखी है। पोस्टर में इमरान हाशमी काफी जोशीले नजर आ रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है ‘एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया।’ इसमें आगे लिखा है कि ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी

‘ग्राउंट जीरो’ के नए पोस्टर में लिखा है ‘तुझे लाई यहां तेरी मौत फौज, कश्मीर का बदला लेगा गाजी।’ ‘ग्राउंट जीरो’ फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी के मुताबिक वह दो साल तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की जांच करेंगे। ‘ग्राउंड जीरो’ में मनोरंजक कहानी के साथ एक्शन भी है। फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा साई तमहांकर और मुकेश तिवारी भी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...