Breaking News

अतिक्रमण की भेंट चढा अस्थायी पेशाबघर

बछरावां/रायबरेली। स्थानीय थाने की बाउन्डी् से सटाकर रखा गया पेशाबघर फलदुकानदारो के हत्थे चढ गया। बस स्टेशन पर स्थायी रूप से बना हुआ सुलभ शौचालय को नए सिरे से निर्माण हेतु बंद कर दिया गया है।

अतः नगर पंचायत के द्वारा चौराहे के निकट थाने की बाउंड्री वॉल से लगाकर एक अस्थाई पेशाब घर रखवा दिया गया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। खास तौर पर महिलाओं को इस समस्या से निजात मिल सके। किंतु -स्थानीय फल विक्रेताओं द्वारा पूरे पेशाब घर को घेर कर सामने दुकान में रख ली गई।

जिससे दूर से पेशाब घर दिखाई ही नहीं देता यदि कोई पूछता भी है तो उन लोगों के द्वारा उसे प्रयोग करने से मना कर दिया जाता है। फल विक्रेताओं की मनमानी से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त हो रहा है। लोगों की मांग है कि -स्थानीय पेशाब घर के सामने से फल विक्रेताओं की दुकानें हटाई जाए अथवा पेशाब घर किसी दूसरी खुले स्थान पर रखवा दिया जाए।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सोशल मीडिया से दूर रही बसपा अब बदलेगी अपनी रणनीति, हर जिले में बनेगा पार्टी का आईटी सेल, ये है मकसद

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) हर जिले में अपना आईटी सेल गठित करने जा रही ...