लखनऊ। यूपी के इटावा Etawah जिले के कैलामऊ गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास के खेत मे दो सगी बहनों के शव मिले। सगी बहनें देर शाम से लापता थीं। दोनों सगी बहनों की निर्ममतापूर्वक गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल के पास से कारतूस के खोखे मिले हैं।
Etawah जिले के कैलामऊ गांव में हुई घटना
बताया गया कि Etawah जिले के कैलामऊ गांव की दोनों बहनें देर शाम अपने घर से गांव में ही एक विवाह समारोह में गयी थी। वहीं से वह रात में दोनों खेत मे शौच के लिए चली गयी और फिर वापस नहीं लोटी। काफी देर जब दोनों बहनें वापस नहीं आई तब घरवालो ने दोनों बहनों को खोजना शुरू किया। रातभर चली खोजबीन के बाद सुबह दोनों बहनों के शव गांव के बाहर एक खेत में मिल गए। दोनों बहनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दो सगी बहनों की हत्या की खबर मिलने के बाद मुख्यालय से डीएम एसएसपी समेत जिले के कई आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द कर देगी लेकिन अभी इस हत्याकांड में के बारे में पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।