Breaking News

22 फरवरी को लखनऊ में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन

लखनऊ। सूर्या कमान (Surya Command), भारतीय सेना (Indian Army) आगामी 22 फरवरी को लखनऊ में एक पूर्व सैनिक रैली (ex-servicemen in this rally) आयोजित कर रही है। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली इस रैली में सूर्या कमान सभी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर रही है। इस रैली में पूर्व सैनिको की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी

पूर्व सैनिक रैली का आयोजन सुबह 9 बजे से शुरू होगा। पूर्व सैनिक इस रैली में आकर अपनी समस्याओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों अथवा इकाइयों से चर्चा कर सकते हैं। रैली में पेंशन, बकाया राशि एवं विकलांगता लाभ, रोजगार के अवसर एवं उद्यमिता सहायता, कौशल विकास और करियर संवर्धन, चिकित्सा सहायता एवं ईसीएचएस कार्ड संबंधित समस्याओं के समाधान के साथ ही जन सुनवाई केंद्र में विशेष मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

यह रैली पूर्व सैनिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ वे अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं, नए रोजगार के अवसर खोज सकते हैं और अपनी चिंताओं का समाधान पा सकते हैं।

About reporter

Check Also

Moscow Car Bomb Attack:मॉस्को दहला धमाके से, पुतिन के जनरल की विस्फोट में मौत

 रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में राष्ट्रपति ...