लखनऊ. हज़रतगंज के बालू अड्डा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व क्षेत्रीय विधयाक एवं मंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं झाडू लगाकर लोगो को स्वच्छता मिशन के लिए जागरूक किया।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि रेटिंग में लखनऊ काफी पिछड़ा हुआ जिसको आगे लाया जाएगा व स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाकर लखनऊ को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जाएगा।इसके लिए हर माह के पहले शनिवार को विशेष तौर पर स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से लोगो की झिझक को दूर करने के इरादे से स्वयं झाडू लगाकर जिस पहल की शुरुआत की है उसे यहाँ के नागरिकों को बनाये रखना होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं स्वयं आकर औचक निरीक्षण करूँगा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के बाद उसको जल्द से जल्द सुधारने के आदेश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ्ता की अपनाना और उसे प्रोत्साहित करने के साथ साथ साफ-सफाई में सहयोग करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।