लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों वाची सिंह, अर्णव पाण्डेय, मोहम्मद जेन तारिक खान एवं आराध्या अवस्थी ने नेशनल लेविल पर आयोजित ‘इण्डिया हिन्दी स्पेलिंग बी प्रतियोगिता-2024’ में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में जहां एक ओर वाची सिंह ने 5वीं नेशनल रैंक अर्जित की है, तो वहीं दूसरी ओर अर्णव पाण्डेय ने 8वीं नेशनल रैंक जबकि मोहम्मद जेन तारिक खान एवं आराध्या अवस्थी ने 9वीं नेशनल रैंक अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था इण्डिया स्पेलिंग बी के तत्वावधान में किया गया। राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति छात्रों में रुचि जगाने एवं उनके हिन्दी ज्ञान के विस्तार व विकास के उद्देश्य से यह परीक्षा कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में सीएमएस के मेधावी छात्रों ने हिन्दी वर्तनी, शब्द-विन्यास एवं लेखन प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल ने सीएमएस छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन सभी प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सीएमएस इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है।