Breaking News

एकेटीयू में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के मार्ग दर्शन में अधिष्ठाता ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की ओर से साफ्टप्रो इण्डिया प्रालि कौशल विकास के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। 30 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यशाला फ्री इम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स एनहैंस्मेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन वेब टेक्नोलॉजीस पर आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थाओं के लखनऊ की संस्थाओं के कम्प्यूटर साइंस एवं आईटी के 160 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें ट्रेनर रोहित द्वारा छात्रों को वर्तमान समय में एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस और बूस्ट स्ट्रेप के विषयों की उपयोगिता एवं उसके विभिन्न प्रकार के प्रयोग के विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

कार्यशाला का शुभारम्भ प्रो नीलम श्रीवास्तव, अधिष्ठाता ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ने किया। इस दौरानयशी अस्थाना सीईओ, ट्रेनर रोहित सीटीओ, अनफ़ फरज़ान, आरिफ सिद्दीकी बिजनिस कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में जबकि श्विविद्यालय से वरिष्ठ सहायक हरीश चन्द्रा, शिशिर द्विवेदी एवं प्रतिभा शुक्ला उपस्थित थे।

हिन्दी प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

छोटे बच्चों ने देखे बड़े सपने

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राजकीय हाईस्कूल भिटपुरा सीतापुर के नौवीं और दसवी के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने थ्रीडी प्रिंटिंग लैब, गूगल कोडिंग लैब, रोबोटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन लैब, एआई लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, कैरेक्टराइजेशन नैनो लैब आदि का निरीक्षण किया। बच्चों ने थ्रीडी प्रिंटिंग से किस तरह मॉडल बनाये जाते हैं कि जानकारी ली। इस मौके पर वित्त अधिकारी केशव सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अपनी हिचक को दूर कर लगातार सीखते रहना चाहिए। ये सब कुछ आप लोगों के लिए ही है।लाइब्रेरी भी पहुंचे बच्चे निरीक्षण के क्रम में बच्चे विश्वविद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी भी पहुंचे। वहां बच्चों ने लाइब्रेरी के बारे में जानकारी ली। मसलन किस तरह की किताबें हैं और डिजिटल लाइब्रेरी पर कैसे किताबों को पढ़ा जा सकता है इस बारे में भी पूछा

About reporter

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...