Breaking News

विस्फोटक होता जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, एक दिन में 500 की मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा है, प्रतिदिन रिकार्ड संख्या में नये मामले सामने आते जा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 28701 नए मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 301609 हो गई है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 878254 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 500 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि 23174 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि राहत की बात है कि अब तक देश में कुल 553470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 18850 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के पार पहुंच गया है.

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है. रविवार को ही देशभर में कुल 2.19 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.18 करोड़ के पार पहुंच गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...