लखनऊ। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. विकास यात्रा का यह क्रम देवरिया में भी दिखाई दिया।
यहां योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी ने 6,200 करोड़ रुपये से अधिक की 04 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 01 परियोजना के कार्य का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेज गति से विकास हो रहा है।
👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या यात्रा
केवल राष्ट्रीय राजमार्ग ही नहीं, बल्कि उसके सहायक मार्गों को भी 4-लेन एवं 6-लेन में बदलने का कार्य हो रहा है.प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में बाईपास बनाया जा रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।
रिपोर्ट- डॉ दिलीप अग्निहोत्री