Breaking News

उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी का विस्तार

लखनऊ। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 2200 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. विकास यात्रा का यह क्रम देवरिया में भी दिखाई दिया।

उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी का विस्तार

यहां योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी ने 6,200 करोड़ रुपये से अधिक की 04 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 01 परियोजना के कार्य का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेज गति से विकास हो रहा है।

👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या यात्रा

केवल राष्ट्रीय राजमार्ग ही नहीं, बल्कि उसके सहायक मार्गों को भी 4-लेन एवं 6-लेन में बदलने का कार्य हो रहा है.प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों में बाईपास बनाया जा रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

रिपोर्ट- डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...