नागदा/धार। शासकीय नवीन प्रा.वि .नयापुरा Nayapura माकनी के बच्चें खसरा व रूबैला जैसी जानलेवा बीमारी के बचाव के लिए बालसभा के दौरान रैली एवं नुक्कड़ नाटक ,चित्रकला ,निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता संदेश देकर एम.आर. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए नित नई गतिविधियां आयोजित कर रहें हैं।
Nayapura माकनी स्कूल के बच्चों ने
गुरुवार को भी नयापुरा Nayapura माकनी स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली और शाला परिसर में नुक्कड़ नाटक “ मैं हूँ खसरा – रूबैला “ पालकों की उपस्थिति में प्रस्तुत किया । पालकों ने इस नवाचारी पहल सराहना की और बच्चों को एम.आर.का टीका लगाने का संकल्प लिया । संकल्प नाटक मे अभिनय करने वाले पात्र फैजान शाह (रूबैला),सचिन जंवरा, (खसरा)पीयूष भीलवाड़ा (एम आर टीका ), शुभम बोडाना, अनुराज नट (रोगी ),अंजली बोडाना, लक्ष्मी बोडाना (एम आर टीकाधारी )ने दिलाया ।
प्रधानाध्यापक गोपाल कौशल ने कहा कि खसरा(मिजल्स)-रूबैला खतरनाक बीमारी है,जिससे बच्चों को ज्यादा खतरा हैं । खसरा खुद इतना खतरनाक नहीं जितना कि इसके दुष्परिणाम हैं ।जैसे अंधापन, मस्तिष्क में सूजन, न्यूमोनिया और डायरिया आदि । जिससे बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है । इन बीमारियों से बचने का एक ही उपाय हैं एम. आर. का टीका । इस अवसर पर शिक्षिका मनीषा चौहान, आशा कार्यकर्ता नीलम बामनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलावती कायत,विद्या बाई राठौड़,संगीता बोडाना, किशोरीलाल राठौड़, कविता बोडाना,कमल बामनिया सुरेश नट ,गुल्बसा आदि पालकगण उपस्थित थे ।