Breaking News

किसान की सर्पदंश से मौत

औरैया। जनपद के दिबियापुर इलाके में खेत में धान की फसल में पानी लगा रहे किसान को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव गढ़े का पुर्वा निवासी किसान कुंवर सिंह (50) बीती रात्रि अपने खेतों में खड़ी धान की फसल पानी लगाये हुए थे। उसी समय उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया।

किसान के चिल्लाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लिए जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वही ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाकर नाग और नागिन को पकड़वा दिया है। मृतक कुंवर सिंह के दो बेटे हैं व पत्नी है। कृषि कार्य के साथ कुंवर सिंह बाजार में सब्जी भी बेचा करता था। कुंवर सिंह की मौत से उसके परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...