Breaking News

थाईलैंड में बीयर की बोतलों से बना है प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर

बौद्ध धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक है जिसे पूरी दुनिया में काफी महत्व और सम्मान दिया जाता है। यहाँ पर पूजा करने वालों को भिक्षुक के नाम से जाना जाता है जो काफी कठिन तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं।

मगर जब किसी बौद्ध मंदिर में ढेर सारी बीयर की बोतलें पायी जाएंगी तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है थाईलैंड के सिसाकेट प्रांत में, जहां बीयर की हजारों बोतलें मंदिर में हैं। इस मंदिर को बौद्ध भिक्षुओं ने बनवाया है।

इस मंदिर को वाट प महा चेदि खेव नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर को बनाने में करीब 10 लाख बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। यहां की दीवारों पर बोतलों से सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।

अलग-अलग रंगों की बोतलों से बना यह मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जब भी कोई थाईलैंड घूमने के लिए आता है तो इस मंदिर में जाना नहीं भूलता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...