फीफा दल नवी मुंबई में अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के लिये सुविधाओं की तैयारियों से संतुष्ट दिखा और उसने कहा कि देश के अन्य स्थलों के लिये डी वाई पाटिल स्टेडियम को मानक माना जाना चाहिए। फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जेमी यार्जा की अगुवाई में दल ने डी. वाई पाटिल स्टेडियम का मुआयना किया।
यार्जा ने यहां जांच करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पिछले साल कहा था कि मैं स्टेडियम से खुश था और मेरे विचार में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह शानदार स्टेडियम है और हमने चार टीमों की मेजबानी के लिये जितना काम कहा था, उसमें से ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा विश्व कप के सारे लाजिस्टिकल आयोजन पहलू पर भी अधिकतर काम हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से हमें कोई चिंता नहीं है और सब चीजें ठीक हैं।
Tags FIFA junior world cup Navi Mumbai praises
Check Also
शुरुआती झटके के बाद क्रावले और रूट ने इंग्लैंड को संभाला, पोप खाता खोले बिना आउट हुए
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में ...