इटावा. पिछले 5 साल में आज पहली बार सफारी प्रसाशन के द्वारा मीडिया के लिए गेट खोले गए। ऐसा इसलिये भी किया गया है कि लोगों को यह पता चले कि सफारी में मौजूद शेर जो पिछले 3 दिन से चिकन और मटन खा रहे है वह बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। उनके लिए आगरा के स्लॉटर हाउस से लाइसेंसधारी किसी ठेकेदार के यहाँ बफ़ेलो का मीट मंगाया जायेगा। इस परंपरा के बाद ये कहा जा सकता है कि सूबे की सत्ता के निजाम बदलते ही सफारी प्रशासन की कार्यशैली में भी बदलाव आ गया है। क्योकि जिस लायन सफारी के गेट “आम” लोगों के लिए अक्सर बंद रहते थे वो शायद इस आम और खास की श्रेणी में अब फर्क न करें। आज पहली बार मीडिया को बुलाकर शेरो से जुडी जानकारी और उनके विसुअल दिखाये गये,जो बड़े परिवर्तन की और इशारा कर रहे हैं।
Tags Etawah news Lion safari Lion safari in etawah
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...