गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज कांण्ड के नामजद आरोपी शातिर नही होते हुए भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हैं 16 दिनों में चार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमे करीब पचास जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं इसके बावजूद ये आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े जो चार आरोपी पकड़ में आये हैं उनमें से तीन को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया पुलिस इस प्रकरण में सिर्फ एक आरोपी लिपिक सुधीर को पकड़ पाई हैं। डा.सतीश ने जिस तरह से चकमा देकर कोर्ट मे सरेंडर किया वह पुलिस कीचुस्ती की कलई खोलने के लिए पर्याप्त हैं आक्सीजन की कमी के बीच बच्चों की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट के आधारपर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डा.केकेगुप्ता की तहरीर पर23 अगस्त को लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज हुआ था वहां से प्रक्रिया पूरी कर केस गोरखपुर ट्रांसफर कर दिया गया यहां २६ अगस्त को गुलरिहा थाने में केस दर्ज हुआ इसके बाद से ही पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी में जुटी हैं कई टीमे भी बनाई मगर आरोपी पकड़े नही जा सके इसी बीच यूपी एसटीएफ ने कानपुर से निलंबित प्रिसिपल डा.राजीव मिश्रा,उनकी पत्नी डा.पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई भी तेज कर दी लेकिन डा.कफील को भी एसटीएफ की सूचना पर ही पकड़ा गया उधर पुलिस को चकमा देकर डा.सतीश कोर्ट मे समर्पण करने मे सफल हो गयाद्यइस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरीद्ध पंकज का कहना हैं कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगी हैं जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगें।
Tags BRD Medical College Dr. Dr. Durgima Shukla Dr. Rajiv Mishra Dr. Satish gorakhpur police
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...