कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) के अवसर पर गुरुवार को कसया स्थित कलश गेस्ट हाउस में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल (Rotary Club Kushinagar and Rotary Club Deoria Central) के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम (Awareness Program) आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए गौरैया के संरक्षण हेतु कृत्रिम घोंसले (Artificial Nests) वितरित किए गए।
बिहार के भाजपाई वित्त मंत्री ने केंद्र की अपनी सरकार से 2.10 लाख करोड़ मांग दिए, वित्त आयोग से अपील
कार्यक्रम के संयोजक अर्चना फाउंडेशन एवं गौरैया संरक्षण एवं पर्यावरणविद् हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि गौरैया के संरक्षण के लिए हमें उसके अनुकूल वातावरण तैयार करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में कृत्रिम घोंसले लगाएं और नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। गौरैया पक्षी की घटती संख्या चिंता का विषय है, इसलिए हम सभी को इनके संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए। क्लब के सचिव अजय सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा आगे भी इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
क्षेत्रफल बढ़ाने को लेकर 15 गांवों में आयोजित होगी बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गौरैया संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें घरों में व खुले स्थानों पर पानी और दाना रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह पहल गौरैया संरक्षण में सकारात्मक भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल के अध्यक्ष डॉ विपिन बिहारी शर्मा, रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, सहसचिव अखिलेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, समाजसेवी राजीव तिवारी, अमरेन्द्र नारायण सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, वैभव राव, शिवजी जायसवाल, डॉ मनोज मद्धेशिया, एसएन चतुर्वेदी एवं हेमंत गर्ग, अरूण मौर्या सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।