Breaking News

खेत बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खेत बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में घायल हुए पति-पत्नी को हाथरस भेजा गया। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 15 अप्रैल रात को सहपऊ कोतवाली पुलिस ने गांव थरौरा निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर उसके दो भाई एवं दो भतीजों के विरूद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में उसने कहा है कि वह शाम साढ़े पांच बजे खेत पर काम कर रहा था । उसी समय उसके भाई रामकरन-श्यामकरन और रामकरन के पुत्र देवेन्द्र और मनोज में खेत के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज होने लगा।

उनकी गालियां सुनकर उसकी पत्नी एवं पुत्री भी खेत पर आ गई । उनको आते ही चारों लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे । मारपीट में उसकी बाजू टूट गई, पत्नी का सिर फट गया और पुत्री को भी चोट आई। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया । जहां से पति-पत्नी को हाथरस रेफर कर दिया गया । पुलिस ने मारपीट करने वाले चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

About News Desk (P)

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...