लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस), प्लेसमेंट सेल ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के साथ मिलकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और ओएसडी आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर के मार्गदर्शन में जॉब फेयर का आयोजन किया।
‘कोविड से मौत के मामले में मुआवजा कोई इनाम नहीं’, जानिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात
दूसरे दिन भाग लेने वाली कंपनियों में एके इंफ्रा रियल्टी, केनरा एचएसबीसी, वावा फूड्स, अरोड़ा फूड्स, एमएमए मैट्रिक्स जिम, ऐस लेबल्स और ग्रीन फ्लेम्स शामिल हैं। जॉब फेयर में लगभग 20 से अधिक भर्तीकर्ता कंपनियों ने भाग लिया।
UP की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान, कैसरगंज सीट पर नहीं खोले पत्ते, बृजभूषण पर फंसा पेच
कंपनियों ने पहले राउंड के इंटरव्यू में करीब 60 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया। भर्तीकर्ताओं द्वारा अंतिम चयन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विद्यार्थी अंतिम चयन जानने को काफी उत्सुक थे। कंपनियों ने छात्रों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की भी पेशकश की। कार्यक्रम का संचालन सौरव बनर्जी ने किया।