Breaking News

पंचायत चुनाव में घोषित प्रत्याशी ही पार्टी का झंडा लगाने के लिए अधिकृत : गोविंद नारायण शुक्ल

लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे पंचायत चुनाव के अंतगर्त वार्ड संख्या 15, 16 तथा वार्ड संख्या 17 में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में एक बैठक की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य के अधिकृत प्रत्याशियों को विजई बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन नवलेश प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर एवं मंडल उपाध्यक्ष भाजपा बिंदादीन सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अर्जुनगंज मंडल अध्यक्ष राजकुमार रोहित, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी रिंकू, जिला मंत्री भाजपा आशु शुक्ला, जिला मंत्री रेनू सिंह, सुभाष पासी, सोनू त्रिवेदी, रमेश वर्मा, प्रत्याशी उदित नारायण यादव, लवकुश सिंह, रीना चौधरी,गंगाराम भारती, रूद्र प्रताप सिंह, अजय अवस्थी, प्रधान सोनू अवस्थी, हुकुम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- राज्यपाल ने की सराहना, पुनः कसौटी पर योगी के आपदा प्रबंधन

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ही पार्टी का झंडा और नेताओं के नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतरिक्त यदि अन्य किसी ने किया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। और जो लोग भाजपा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव मैदान में हैं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों के द्वारा पार्टी के बागी प्रत्याशियों का समर्थन किया जा रहा है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, सपा-बसपा की किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगा दीजिए- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम व हाथरस से उम्मीदवार ...