Breaking News

फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण यूट्यूब पर की गई रिलीज

हजारीबाग। फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण यूट्यूब चैनल VEC Films Bhakti पर रिलीज कर दी गई हैं।जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस फिल्म में रामकृष्ण परमहंस की जीवनी एवं संदेश की प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर है।

फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण यूट्यूब पर की गई रिलीज

फिल्म में गायक सुरेश वाडकर, अनूप जलोटा, महालक्ष्मी अय्यर और भवानी पांडेय ने अपनी मधुर आवाज में गीतों को गाया है।फिल्म के निर्माता लेखक गजानंद पाठक और निर्देशक डॉ बिमल कुमार मिश्रा है।फिल्म में हजारीबाग के कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का संगीत मधुर व कर्णप्रि है। जिसके संगीतकार अजय मिश्रा है।

‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित हुए शाहरुख खान, सिग्नेचर पोज से जीता दिल

अभिनेता अमरकांत राय, चांदनी झा, मुकेश राम प्रजापति, मनोज पांडेय, संजय तिवारी, अजीत अरोरा, दीपक घोष, चंचला राय, प्रशांत कुमार पांडेय, त्रिदेव, अभ्यांश, सुहान और श्रेष्ठा भट्टाचार्य ने अभिनय किया है।

फिल्म लिंक👇🏼

About Samar Saleel

Check Also

जयशंकर की डेनमार्क यात्रा, हरित परिवर्तन और रणनीतिक सहयोग पर फोकस

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) 20 मई को डेनमार्क ...