Breaking News

मदद को आगे आईं फिल्मी हस्तियां-पवन कल्याण ने दिए 1 करोड़, कपिल शर्मा ने भी दिए 50 लाख

कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई जीतने में मदद के लिए फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री एकजुट होकर खड़ी हो गई है। फिल्मी स्टार्स पीएम रिलीफ फंड के लिए लगातार डोनेट कर रहे हैं। कपिल शर्मा से लेकर कई बड़े सितारों ने पैसे डोनेट किए हैं।

साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण ने ट्वीट कर लिखा- मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी की इंस्पायरिंग लीडरशिप कोरोना महामारी से निकाल लाएगा। वहीं, कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- ये समय एक साथ खड़े होने का है, जिनको हमारी जरूरत है। कोरोना से लड़ने के लिए मैं पीएम रिलीफ फंड के लिए 50 लाख रुपये दे रहा हूं। सभी से विनती है कि घर पर ही रहें।

बता दें कि साउथ एक्टर राम चरण ने 70 लाख रुपये डोनेट किए हैं। वहीं एकता कपूर ने ट्वीट कर लिखा- इस क्रीटिकल समय में, हर योगदान बेहद मदद कर सकता है। थोड़ा दान करके इस जन आंदोलन में शामिल हों। कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका सपोर्ट किया है। उन्होंने भी ट्वीट कर सभी को कॉन्ट्रीब्यूशन करने के लिए कहा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लखनऊ। फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी (Fakhruddin Ali Ahmed Memorial Committee) एवं उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट ...