Breaking News

16 फरवरी को वित्त मंत्री अतिशी पेश करेंगी बजट, केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल

दिल्ली सरकार का 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र चलेगा। 16 फरवरी को वित्त मंत्री अतिशी बजट पेश करेंगी। केजरीवाल सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य प्रमुख मुद्दों पर विशेष फोकस किए जाने की उम्मीद है।

खरगे ने पीएम मोदी को बताया RSS की कठपुतली, भाजपा पर लगाया संविधान को विकृत करने का आरोप

16 फरवरी को वित्त मंत्री अतिशी पेश करेंगी बजट, केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल को भेजी फाइल

आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी। केजरीवाल सरकार का यह 10वां बजट होगा। इससे पहले 2023-24 का बजट ‘साफ-सुंदर और आधुनिक’ दिल्ली थीम पर आधारित था, जिसे तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था। 2023-24 का बजट 78,800 करोड़ रुपये का था। जबकि 2015 में दिल्ली का बजट महज 30,940 करोड़ रुपये का ही था।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...