बिधूना/औरैया। पशुओं को गलघोटू बीमारी से बचाव के लिए मई जून के महीनों में पशुओं का टीकाकरण कराए जाने की व्यवस्था प्रतिवर्ष की जाती है किंतु जुलाई माह का शुभारंभ हो जाने के बाद भी क्षेत्र में कहीं भी गलघोटू से बचाव के लिए टीकाकरण होता नजर नहीं आ रहा है।
गलघोटू से बचाव के लिए इस बार निर्धारित समय पर टीकाकरण न किए जाने से बरसात के मौसम में पशुओं में गलगोटू बीमारी फैलने की संभावना बढ़ने को लेकर पशुपालक बेहद चिंतित हैं। क्षेत्र के बिकूपुर मुर्चा मड़ैया हमीरपुर चपोरा जुगराजपुर पूर्वा कमल सिंह रावतपुर कटरानकी रुपपुर भाईपुर भिखरा सरैया सरायं आदि गांव की पशुपालकों का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण की कई बार मांग किए जाने के बावजूद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप द्विवेदी, कुलश्रेष्ठ दुबे एडवोकेट, सुनील कुमार सिंह एडवोकेट, कुलदीप सिंह पुंडीर आदि किसान नेताओं ने जिलाधिकारी व पशु चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों से जल्द गलघोटू से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कराने की पुनः पुरजोर मांग की है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर