Breaking News

Financially रूप से कमजोर बच्चों की वार्षिक परीक्षा शुरु

उम्मीद संस्था की ओर से चलाये जा रहे उम्मीद शिक्षालय में पढ़ने वाले Financially रूप से कमजोर बच्चों ने अपनी परीक्षा देने के लिए शुरूआत की। इस स्कूल में वे बच्चे शामिल हैं, जो पहले कूड़ा बीनते थे या सड़कों पर ठेला और घरोें में चौका बर्तन करने का काम करते थे।

  • उन्हें उम्मीद संस्था की ओर से स्कूल में शिक्षा के लिए शामिल किया गया और अब वह परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देंगे।

उम्मीद संस्था के प्रयास से परिजनों की काउंसिलिंग में मिली सफलता

उम्मीद संस्था के प्रयास से उन कमजोर बच्चों को जो कूड़ा बीनने, ठेला लगाने या चौका बर्तन करने का काम करते ​थे। उन्हें अब उनके ही परिजनों के निरंतर काउंसिलिंग के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने में सफलता मिली है।

  • ये बच्चे अब समाज की मुख्य धारा में शिक्षा के माध्यम से जुड़ हैं।
  • उम्मीद संस्था के शिक्षालय में लगभग 250 बच्चे है।
  • जिनकी शिक्षा में शहर के ही लोगों की सहभागिता प्रमुख रूप से है।
  • जिससे इनका आने वाला कल निखरकर सामने आयेगा।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...