Breaking News

तांडव के निर्देशक-प्रोड्यूसर समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

तांडव वेब सीरीज को लेकर इस समय खूब चर्चाएं हो रही है। इस वेब सीरीज में धर्म के प्रति कुछ ऐसा कहा गया है कि लोग इसे भला बुरा कह रहे हैं। अब हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है।

यह FIR वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने दर्ज करवाई है। इस मामले में यह आरोप लगाया गया है कि, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई लेकिन तांडव के विरोध में बहुत से ऐसे लेख आ रहे हैं जो आक्रोश से भरे हैं। अब इस वेब सीरीज की फुटेज पर लोग पोस्ट कर रहे हैं और आपत्ति जता रहे हैं।’

इसके आलावा यह भी कहा गया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जब वेब सीरीज देखी गई तो पहले एपिसोड में 17 वें मिनट पर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। इस दौरान निम्न स्तर की भाषा को भी प्रयोग में लाया गया है। इस वेब सीरीज में राजनीतिक वर्चस्व को पाने के लिए अत्यंत निम्न स्तर से फ़िल्म को दिखाया गया है।’ इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि इस मामले में समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया है।’

अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक, लेखक व प्रोड्यूसर के साथ ही अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दायर की है। आपको बता दें कि तांडव में एक्टर सैफ अली खान हैं और उनके अलावा भी इस वेब सीरीज में कई बड़े बड़े स्टार्स हैं जो बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए हैं। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर #Boycott Tandav तेजी से ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...