बथनाहा थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर गांव में बुधवार को नकली खाद फैक्ट्री मामले में सात लोगों के खिलाफ जोगबनी थाना (बथनाहा ओपी) में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया। कृषि समन्वयक अनुज कुमार निराला की ओर से जोगबनी थाना (बथनाहा ओपी) में कांड संख्या 276/23 उर्वरक अधिनियम 1985 की सुसंगत धारा और 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज किए गए प्राथमिकी में फारबिसगंज के ज्योति सिनेमा के समीप वार्ड संख्या 6 निवासी गुड्डू अग्रवाल पिता -बैधनाथ अग्रवाल के साथ साथ भद्रेश्वर गांव के वार्ड संख्या छह के रहने वाले सावित्री देवी, श्यामानंद ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रूबी ठाकुर और कुंदन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।वहीं गोदाम में पकड़ाए उर्वरक को बथनाहा स्टेशन चौक स्थित हर्ष फर्टिलाइजर के सुपुर्द किया गया।जबकि पैक्ड 110 बोरा बथनाहा ओपी थाना में रखा गया है।