चन्दौली जनपद के मुुुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत हनुमान पुर शाहकुटी क्षेत्र स्थित एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की हुई क्षति।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम नामक युवक की हनुमानपुर क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। शिवम का घर दुकान के ऊपर स्थित है वही शिवम की माने तो आग बीती देर रात लगी थी वही आग का कारण अज्ञात बताया जाता है।
इस बाबत शिवम ने बताया कि हम देर रात अपने घर में मौजूद रहे तभी आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान के शटर से धुआं उठ रहा है जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने हमको दी फिर हमने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी और दुकान का सामान जल रहा था।
वहीं बताया कि आसपास के लोगों की मदद से हम लोगों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।शिवम की मानें तो आग से लाखों की क्षति हुई है। समाचार लिखे जाने तक दुकान में लगी आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था।
रिपोर्ट – श्रीकांत सागर