Breaking News

थानों पर मिलेगा First aid : जय कुमार सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के थानों में अब सुरक्षा  के साथ ही लोगों को जल्द First aid प्राथमिक उपचार भी मिलेगा। शासन की तरफ से पुलिस मुख्यालय को इस आशय का प्रस्ताव भेजकर डीजीपी से ब्यौरा मांगा गया है। व्यवस्था के लागू होते ही हादसे और मारपीट की घटनाओं में घायल लोगों का थाने में ही इलाज कर उन्हें शुरुआती मदद दिलाई जा सकेगी। ये बातें विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर है कारागार एवं लोक प्रबंधन मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

First aid के लिए फार्मासिस्ट

उन्होंने कहा कि First aid प्राथमिक उपचार के लिए यूपी के सभी थानों में फार्मासिस्ट की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों से थानों का विवरण मांगा जा रहा है। डीजीपी को भी इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि थानों में फार्मासिस्ट तैनात होने से यहां आने वाले घायलों का प्राथमिक उपचार हो सकेगा। आमतौर पर झगड़ा और हादसों में घायल हुए लोग पहले थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराते हैं। इस बीच उनका खून बहता रहता है। इसमें कई बार घायलों की हालत ज्यादा बिगड़ जाती है। इस नई व्यवस्था से राहत मिलेगी। साथ ही फार्मासिस्टों को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।

अब तक चली आ रही व्यवस्था में मारपीट या विवाद में घायल लोगों को पुलिस पहले थाने लाती है। यहां लिखा पढ़ी के बाद उन्हें उपचार और मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेजा जाता है। मारपीट में कई बार लोगों के सिर और नाजुक अंगों में गहरी चोटें आती हैं मगर मौजूदा व्यवस्था में उनके घाव घंटों खुले रह जाते हैं और खून बहता रहता है। ऐसे में पीड़ितों को कई बार देर से इलाज मिलता है। ऐसे थाने जो शहर से दूर हैं। वहां घायलों के साथ ही पुलिस को भी ज्यादा दिक्कत पेश आती है। गंभीर रूप से घायलों का त्वरित उपचार जरूरी है। ऐसे में पुलिस की सरकारी जीप कई बार घायलों को अस्पताल पहुंचाने के काम में ही लगी रह जाती है।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...