प्रतापगढ़। Pratapgarh पुलिस ने एक होटल में पिछले काफी दिनों से चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद की है, जिसे देख पुलिस की भी आंखे फटी रह गईं।
Pratapgarh के होटल में
Pratapgarh के होटल में पुलिस पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान 5 युवक और 5 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली है। इनमें से कुछ ने तो कपड़े पहन लिए कुछ ऐसे ही भाग खड़े हुए। पुलिस को होटल के कमरों से भारी मात्रा में अपत्तिजनक सामग्री, साहित्य और कंडोम के पैकेट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 5 युवतियों सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।