Breaking News

ड्राइंग प्रतियोगिता में सीएमएस छात्राओं को प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं फातिमा फिरोज अख्तर, अनन्या यादव एवं तनु अग्रवाल ने अन्तर-विद्यालयी ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

लखनऊ की एनसीसी कैडेट अंशिका को गणतंत्र दिवस शिविर में सेकेंड बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

‘माई बेस्ट चाइल्डहुड मेमोरीज’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में फातिमा फिरोज अख्तर ने 6 से 10 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार जीता है तो वहीं दूसरी ओर अनन्या यादव ने 11 से 14 वर्ष आयुवर्ग एवं तनु अग्रवाल ने 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।

ड्राइंग प्रतियोगिता में सीएमएस छात्राओं को प्रथम पुरस्कार

प्रतियोगिता का आयोजन डैनब्रो मिस्टर ब्राउन एवं ट्रु आब्जर्विंग इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के 6000 से अधिक छात्रों की प्रविष्टियों के बीच सीएमएस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। निर्णायक मण्डल ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं की सृजनात्मक व रचनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सीएमएस राजाजीपुरम ने जीती शतरंज चैम्पियनशिप

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सीएमएस अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सीएमएस की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

पाखी हेगड़े और समर सिंह का नया होली गीत “28% जीएसटी कटेला” रिलीज होते ही हुआ वायरल

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के पहल पर अहिल्याबाई ...