Breaking News

सीएमएस राजाजीपुरम ने जीती शतरंज चैम्पियनशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की टीम ने जिला स्तर पर आयोजित शिवानी डिस्ट्रिक्ट इण्टर-स्कूल चेस चैम्पियनशिप में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी अपने नाम कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह चैम्पियनशिप शिवानी पब्लिक स्कूल, ट्रान्सपोर्ट नगर, लखनऊ में आयोजित हुई।

भाषा विश्वविद्यालय में “समर्थ” के कार्यान्वयन का अध्ययन करने पहुंचे आंध्र प्रदेश के कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्तालय के प्रतिनिधि

सीएमएस राजाजीपुरम ने जीती शतरंज चैम्पियनशिप

इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, शतरंज के दांव-पेंच, रणनीतिक क्षमता व स्मरणशक्ति का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने सीएमएस छात्रों की खेल प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

नगर निगम सीमा में शामिल 88 गांवों के नागरिक चार साल से जोट रहे विकास की आस, ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने की विकास कार्यों की मांग

About Samar Saleel

Check Also

Balika Vidyalaya Intermediate College Moti Nagar: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ। गुरु वंदना (Guru Vandana) भारतीय संस्कृति (Indian culture) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो ...