Breaking News

चुनावी रंजिश में चटकी लाठियां पांच घायल

हरचंदपुर/रायबरेली। थाना क्षेत्र के गड़रहा का पुरवा मजरे मझिगवां में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए वही देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलना शुरू हो गए जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से पांच की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि गांव में चुनावी माहौल को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने आ खड़े हुए और दोनों तरफ से ईट गुम्मे व लाठी डंडे चलना शुरू हो गए जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने पांच की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गड़रहा का पुरवा में मारपीट की सूचना मिली थी जिसमें कुछ लोग घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है दोनों तरफ से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...