भुवनेश्वर में आज तड़के एक घर में भयंकर आग लग जाने के कारण एक होटल मालिक के परिवार के चार सदस्यों और एक घरेलू सहायक की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आग आज तड़के उस समय लगी जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इमारत से धुआं निकलते देखा जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया गया।
उप दमकल अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने बताया कि दमकल टीम ने व्यवसायी एवं यहां के एक मशहूर होटल के मालिक सतपाल सिंह के आग की चपेट में आए घर से छह लोगों को निकाला और अस्पताल ले गये। यहां कैपिटल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सीआर दास ने बताया कि इनमें से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें अस्पताल लाये जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों में से चार लोग घर के मालिक के परिवार के सदस्य हैं तथा एक अन्य महिला घरेलू सहायिका है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। परिवार के एक अन्य सदस्य का अस्पताल में इलाज चल रहा रहा है और उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। माझी ने बताया कि इमारत में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। सही कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा।
Tags Bhubaneswar Deputy Fire Officer Ramesh Chandra Mere Director Dr. CR Das Post Mortem
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...