Breaking News

अनचाहे बालों को हटाने के लिए इन Beauty Hacks का करें अनुसरण, एक बार जरुर देखें

चेहरे पर दिखने वाले ये अनचाहे बाल खूबसूरती पर दाग की तरह काम करते हैं। ये आमतौर पर माथे, होंठों के ऊपर व ठुड्डी के पास होते हैं। इसे हटाने के लिए महिलाएं पार्लर से थ्रेडिंग, वैक्सिंग का सहारा लेती हैं।

 ऐसे में आप चाहे तो कुछ देसी उपायों को अपनाकर इन अनचाहे बालों की समस्या से राहत पा सकते हैं। चलिए आज हम आपको आपकी किचन में मौजूद चीजों से हेयर रिमूवल स्क्रब बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं…

अब इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। तैयार स्क्रब को हल्के से मसाज करते हुए प्रभावित जगह पर लगाएं। 3-5 मिनट तक मसाज करें। फिर पेस्ट को हल्का सूखने दें। बाद में हाथों को गीला करके हल्के से मसाज करते हुए अनचाहे बाल उतार लें।

आप जौ और नींबू से भी चेहरे के अनचाहे बाल रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच जौ पाउडर में जरूरत अनुसार नींबू का रस मिलाकर प्रभावित जगह पर स्क्रब करें। फिर इसे 10 मिनट तक सूखने दें।

इसके लिए 1 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और जरूरत अनुसार दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसे हल्के से प्रभावित जगह पर लगाकर 3 से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे सूखने दें।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...