Breaking News

रूखे और बेजान बालो को सही करने के लिए अपनाएं ये तरीका

होली सेलिब्रेशन के बाद स्किन की तो हर किसी ने देखभाल की होगी। लेकिन बालों में पड़ा रंग उन्हें बेजान और फीका बना देता है। जिसे शैंपू से साफ करने से बाल और भी ज्यादा रूखे और बेजान दिखने लगते हैं।वहीं कंडीशनर भी असर नहीं दिखाता।

ऐसे में केवल ऑयल लगाने से पूरा पोषण नहीं मिलता। वहीं बालों में दही और बेसन जैसे हेयर मास्क लगाने से स्कैल्प से स्मैल आने लगती है। अगर आपके पास बालों में किसी तरह का हेयर पैक लगाने का समय नहीं है तो इस तरीके से सिल्की बनाया जा सकता है।

अगर बाल बहुत ड्राई दिख रहे हैं तो जैतून के तेल को हल्का सा गर्म कर बालों की स्लैक्प से लेकर सिरे तक लगाएं। फिर गर्म पानी में तौलिए को डुबोकर निचोड़ लें और इसे तेल की मसाज करने के बाद सिर पर बांध लें। करीब आधे घंटे बाद बालों में शैंपू करें। इस हेयर थेरेपी को करने से बालों में फिर से शाइन दिखने लगेगी और बाल सिल्की हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल स्किन के साथ ही बालों को भी फायदा पहुंचाता है। साथ ही इसे बालों में लगाने से किसी तरह की स्मैल भी नहीं आती और इन्हें वाश करने से बाल क्लीन हो जाते हैं। एलोवेरा जेल को बालों की लेंथ के हिसाब से लें। फिर इसमे शहद और नारियल का तेल मिलाकर मिक्स कर लें। इस हेयर पैक को करीब आधे घंटे के लिए स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। फिर किसी भी शैंपू से बाल धो लें। इस हेयर पैक को लगाने से बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे। साथ ही बालों से किसी तरह की स्मैल भी नहीं आएगी।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...