Breaking News

चेहरे पर झाइयां और अनचाहे बालों से छूटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

घर से बाहर निकलने पर धूल-मिट्टी, तेज हवाओं और नरम-गरम मौसम की वजह से बॉडी स्किन खराब हो जाना सामान्य बात है. इससे त्वचा में रुखापन आ जाता है और कई बार उसमें झाइयां बनने लगती हैं.

स्किन में इन खराबियों की वजह से बहुत सारे लोगों विशेषकर महिलाओं को घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ जाता है. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत झेल रहे हैं तो आज हम आपको गुलाब जल और फिटकरी के फायदेमंद उपाय के बारे में बताते हैं. इस उपाय को आजमाने पर आपकी स्किन पहले की तरह चमक उठेगी.

चेहरा थोड़ा सुखाने के बाद आप उसमें क्रीम लगाएं, जिससे त्वचा में रुखापन न आ सके. इस ट्रिक से आपके चेहरे मौसमी प्रभाव की वजह से आ गए दाग धब्बे अपने आप गायब होने लगेंगे और वहां पर झुर्रियां भी दिखाई नहीं देंगी. इस उपाय से आपका चेहरा पहले की तरह निखर उठेगा.

पर्सनेलिटी एक्सपर्टों के मुताबिक गुलाब जल और फिटकरी (Gulabjal aur Fitkari ke Labh)  के घोल को लगाने से चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या भी कम हो जाती है. ये बाल हॉर्मोनल डिसबैलेंस की वजह से निकल आते हैं. साथ ही कई बार डेड स्किन भी चेहरे पर दिखती रहती है, जिससे फेस एकदम मुर्झाया हुआ सा लगता है.

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक स्किन की रौनक बनाए रखने के लिए सबसे पहले आप आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर लीजिए. इसके बाद उसमें गुलाब जल मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट (Gulabjal aur Fitkari ke Labh) बना लीजिए. फिर आप उस पेस्ट को हाथ में लेकर चेहरे पर धीरे-धीरे लगा लीजिए. करीब आधे घंटे तक ऐसा करने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए.

About News Room lko

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...