Breaking News

मिलावटखोरों का बोलबाला, खाद्य विभाग मौन

रायबरेली। होली के त्योहार को लेकर खाद्य विभाग की शिथिलता के कारण मिलावट खोरों की इन दिनो चांदी है। जिससे जनपद में मिलावटी सामग्री के सेवन से संक्रामक रोग से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

मिलावटी मिठाईयां अन्य सामग्री

ऊंचाहार तहसील क्षेत्र मे ऊंचाहार नगर, बाबूगंज, अरखा, बहेरवा, पटेरवा, जमुनापुर, गोकना गंगा घाट, लक्ष्मीगंज, उमरन, बीकरगढ, अकोडिया, जगतपुर, बिदागंज, धौरहरा मजरे उसरेना, रसूलपुर, सबीसपुर, सवैया तिराहा आदि समेत समस्त चौराहों पर मिलावटी मिठाईयां व मिलावटी चिप्स,पापड़ व अन्य सामग्री बेचीं जा रही हैं।

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

खाद्य विभाग की शिथिलता का फायदा उठाते हुए मिलावट खोर मिलावटी सामान को मुंहमांगी कीमत पर बेंचने के साथ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इसके चलते इलाके में संक्रामक रोग से पीड़ित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने

एसडीएम केदारनाथ गुप्ता ने बताया कि खाद्य विभाग को लीखापढ़ी कर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया जायेगा ताकि मिलावटखोरों की नकेल कसी जा सके।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...