Breaking News

हेयर की अच्छी ग्रोथ के लिए आप भी अप्लाई करें ये होम मेड सीरम

आप बालों को मजबूत,घने और चमकदार बनाने के लिए घर पर ही हेयर सीरम बना सकती हैं और वो भी बेहद कम ख़र्च में। आप घर पर मिलने वाली चीजों को इस्‍तेमाल करके आसानी से अपने बालों के अनुसार हेयर ग्रोथ सीरम बना सकती हैं।आइये जानतें हैं बालों के लिए घरेलू हेयर सीरम कैसे बनाएं।

 

हेयर सीरम बनाने के लिए जरूरी चीजें

कांच की बोतल
अंगूर का तेल
आर्गन का तेल
एवोकैडो का तेल
जोजोबा का तेल

बनाने का तरीका- सबसे पहले एक कांच की बोतल लें। अब इस बोतल में 2 चम्मच अंगूर का तेल, 1 बड़ा चम्मच आर्गन तेल, 1 बड़ा चम्मच एवोकैडो तेल और 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल लें। बोतल का ढक्कन बंद कर दें। बोतल को अच्छे से पकड़कर हिलाएं जब तक ये चारों तेल सही से मिल न जाएं। इसे अब ठंडी जगह पर रख दें। जब भी बालों में इसे लगाना हो तो पहले बोतल को जरूर हिला लें। बालों की लंबाई के अनुसार हेयर सीरम लें और उसे बालों पर लगाएं। यहां पर हमने हेयर सीरम दो बार के इस्तेमाल के लिए बनाया है। अपनी जरूरत के अनुसार जैसे कि एक हफ्ता या फिर महीने भर के लिए आप इस सीरम को बनाकर रख सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...