Breaking News

गोली मारकर जंगल में छिपाया लाश को

नक्सल प्रभावित पीरी मार्केट थाना क्षेत्र के घोघी कोड़ासी गांव में पूर्व नक्सली कारेलाल कोड़ा की बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी. मृत शरीर को सरेश कोला पहाड़ी के जंगल में छिपा दिया था. पीरी मार्केट पुलिस ने मृत शरीर को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा.

कारेलाल की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम करीब छह से सात बजे के बीच घोघी कोड़ासी गांव के ही चमरू संथाल ने घर से बुलाया  पता लिखे कागज पर पहुंचने को कहा. कारेलाल कोड़ा घर से वहां जाने के लिए निकले लेकिन प्रातः काल तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने रातभर बहुत ज्यादा खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सरेश कोल में रह रही कारेलाल कोड़ा की बुआ ने बताया कि रात में जंगल की ओर से किसी के चीखने की आवाज आ रही थी. वहां लोगों ने खोजबीन प्रारम्भ की. इस दौरान कारेलाल का मृत शरीर मिला.

घटना की जानकारी पर पीरी मार्केट थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ कजरा के सहायक कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार, एसटीएफ की टीम के नेतृत्व के बीएमपी, सहआरपीएफ एवं एसटीएफ के साथ-साथ पहुंची पुलिस ने मृत शरीर को बरामद कर लिया. घटना के विषय में पुलिस गहन छानबीन कर रही है.

नक्सली वारदात के मुद्दे थे दर्ज

कारेलाल कोड़ा पूर्व में नक्सली संगठन के लिए कार्य करता था. उसपर लखीसराय जिले के पीरी बाजार, कजरा थाना समेत मुंगेर जिले के धरहरा थाना में नक्सली वारदात के कई मुद्दे दर्ज थे. इस विषय में बताया जाता है कि वह छह माह पूर्व ही कारागार से रिहा होकर आया था  परिवार के भरण-पोषण के लिए ठेकेदारी  खेतीबारी का कार्य कर रहा था.

About News Room lko

Check Also

मुस्लिम सामूहिक निकाह कमेटी के मंच से सद्भावना का सन्देश, गरीब बेटियों की हुई सामूहिक शादी

लखनऊ। मुस्लिम इजतिमाई निकाह कमेटी (Muslim Ijtimai Nikah Committee) का 17 वां सम्मेलन (17th Conference) ...