Breaking News

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जेडीयू नेता कन्हैया सिंह, कहा जेडीयू अब डूबता जहाज

बिहार बीजेपी का कुनबा दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष और आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले डॉ कन्हैया सिंह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए है।

वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। इससे पहले एयरपोर्ट पर भी जोरदार स्वागत हुआ था। इस मौके पर आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला, और कहा कि सीएम नीतीश पीएम मेटेरियल नहीं है। वो पलटीमार हैं। जेडीयू अब डूबता जहाज है।

इस मौके पर बीजेपी का पूरा प्रदेश नेतृत्व मौजूद रहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी रहे। इससे पहले डॉ कन्हैया ने कहा बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में जनादेश दिया। लेकिन सीएम नीतीश के द्वारा जनादेश की अवहेलना करते हुए राजद के साथ सरकार बना ली। जिसके कारण बिहार में जंगलराज पार्ट-टू जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

 

About News Room lko

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...